चंदौली नाव हादसाः पूर्व विधायक के साथ गंगा में कूदे ग्रामीण, चारों लाशें खोज निकालीं
चंदौली नाव हादसाः पूर्व विधायक के साथ गंगा में कूदे ग्रामीण, चारों लाशें खोज निकालीं चंदौली में धीना के महुंजी गांव में नाव हादसे में डूबी चारों महिलाओं का शव सोमवार को गंगा से बरामद कर लिया गया। महत्वपूर्ण यह रहा कि चारों शव एनडीआरएफ और एसडीआरएफ नहीं खोज पाई। चारों शव ग्रामीणों ने खोज निकाला। हादस…